जो तेरा है, वो कभी कही भी नहीं जाएगा; जो तेरा नहीं है, तु उसे कभी नहीं पाएगा; नेक नीयत रख अपनी तु सदा बन्दे; एक दिन खुदा भी चलकर तेरे पास आएगा। ************************* जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं; आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं; ज़िंदगी में गम नहीं फिर ज़िंदगी में क्या मजा; सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।
0 Comments